कोरोनावायरस के चपेट में चीन की फैक्‍ट्री एक्‍टीविटी

चीन के मैन्‍युफैक्‍चरिंग गतिविधियों में जनवरी माह में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को रिलीज हुए आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। बता दें कि देश में इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्‍या 200 से अधिक हो गई है। फैक्‍ट्री गतिविधियों का पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्‍स (PMI) इस माह के पहले 50.2 आंका गया था लेकिन इस माह इसमें थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई है और यह 50 पर पहुंच गया है। 50 के ऊपर का आंकड़ा बताता है कि सेक्‍टर में विस्‍तार हो रहा है जबकि इससे नीचे जाने का मतलब है कि इस एरिया में गिरावट है।

दरअसल, कोरोना  वायरस के जरिए फैले संक्रमण को देखते हुए  चीन में कई तरह की व्यापारिक गतिविधियों को रोक दिया गया। इसके तहत यहां सभी इवेंट्स को कैंसल कर दिया गया है, तमाम सिनेमा हॉल बंद हैं देश में ऐसा भयावह माहौल है कि लोगों का सड़कों पर निकलना भी रुक गया है। यहां के रेस्‍त्राओं में खाने से भी लोग एहतियात बरत रहे हैं। इस सबके कारण अर्थव्‍यवस्‍था प्रभावित हो रही है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker