राजनाथसिंह ने कहा, ‘CAA में है पाक मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान’
नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने कहा कि यदि कोई मुस्लिम भाई पाकिस्तान से आकर भारत में आकर यहां रुकना चाहे तो हमने इसके लिए CAA में प्रावधान किया है। उस व्यक्ति को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। हमने पिछले 5 से 6 सालों में 600 पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता दी है।केंद्रीय रक्षामंत्री का बयान ऐसै समय आया है जब देश के कुछ हिस्सों में खासकर दिल्ली में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी इस मामले को लेकर हिंसा भड़काने की कोशिश की जा रही है।
गुरुवार को पुना के सरसबाग में लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन किया। CAA के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसी के साथ देश कुछ ओर हिस्सों से भी इसके विरोध की खबरे आई है। वहीं देश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों ने बड़ी संख्या में CAA और NPR के समर्थन में भी रैली निकाली है और इसका पुरजोर समर्थन भी किया है।
#WATCH: People participate in a protest against Citizenship Amendment Act, National Citizen of Registers and National Population Register at Sarasbaug in Pune. #Maharashtra pic.twitter.com/6cAgeF9wgX
— ANI (@ANI) January 30, 2020