Coronavirus : क्‍या हैं इस जानलेवा वायरस के लक्षण, बचाव और इलाज, जानिये इसके बारे में सब कुछ

Coronavirus : चीन में पनपा कोरोना वायरस अब चीन के अलावा आसपास के देशों में भी फैल गया है। इस घातक वायरस की चपेट में थाईलैंड, हांगकांग और भारत भी आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले चीन में इस वायरस से इंफेक्‍टेड होने वालों की संख्‍या 4500 पार कर चुकी है। अब जबकि भारत में भी इससे संक्रमित केस सामने आने लगे हैं, इससे देश में तनाव और चिंता फैल गई है। सोमवार तक इस घातक वायरस के कारण कुल 81 लोगों की मौत हो चुकी थी। रिपोर्टों में कहा गया है कि यह घातक वायरस जानवरों से मनुष्यों के लिए अपना रास्ता बनाता है। यहां हम आपको इसके लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं।

कोरोनो वायरस क्या है और यह कैसे फैलता है?

कोरोना वायरस वायरस का एक बड़ा समूह है जो जानवरों में आम है। यह SARS वायरस से संबंधित है। आमतौर पर ये वायरस जानवरों को संक्रमित करते हैं। इसका सबसे पहला केस चीन के वुहान में सामने आया। इसके बाद यह तेजी से बीजिंग, शंघाई, झिंजियांग और अब अन्य देशों में फैल गया। यह वायरस तब फैलता है जब कोई स्‍वस्‍थ्‍य व्‍यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण जैसे कि खांसी, छींक और हाथ के संपर्क में आता है। यह वायरस शारीरिक संपर्क से भी फैल सकता है।

ये हैं इसके लक्षण:

कोरोना वायरस के लक्षणों में नाक बहना, बुखार आना, कमजोरी लगना, सर्दी, गले में खराश शामिल है जो 48 घंटे तक रह सकती है। कमजोर रेजिस्‍टेंस पॉवर (प्रतिरक्षा प्रणाली) वाले लोगों को इससे संभलकर रहना चाहिये क्‍योंकि ऐसे में यह उन पर हावी हो सकता है। परिणाम स्‍वरूप निमोनिया और ब्रोंकाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं।

बरतें ये सावधानियां:

– खांसते या छींकते समय मुंह ढक कर रखें

– यदि आप संक्रमित हैं तो घर पर रहें और भीड़ से बचें या दूसरों के साथ संपर्क करें।

– बार-बार हाथ धोएं

– संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्ति को उचित सावधानी बरतनी चाहिए

– मॉस्‍क पहनिए

– बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें

– एक चिकित्सक से परामर्श लें

इलाज

अब तक इस वायरस का कोई तय इलाज नहीं पता चल सका है। कोरोनावायरस से इलाज करने के लिए कोई टीका भी नहीं है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker