SBI Bank Customers इस तारीख तक कर लें KYC अपडेट, वर्ना बंद हो सकता है बैंक अकाउंट
SBI Bank के कस्टमर्स के लिए यह जरूरी खबर है। एसबीआइ ने अपने ग्राहकों के लिए एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। इसके तहत सभी से अपने बैंक खाते को KYC से अपडेट करने का कहा गया है। ऐसा ना होने की सूरत में बैंक कस्टमर का अकाउंट फ्रीज कर सकती है। बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि बैंक की सेवाएं निर्बाध रुप से पाने के लिए सभी कस्टमर अपना बैंक खाते के केवाइसी को अपडेट करें। इसके साथ ही बैंक ने साफ किया है कि ऐसा ना करने वाले कस्टमर्स का बैंक खाता फ्रीज किया जा सकता है।
RBI की गाइडलाइन के मुताबिक बैंकों को अपने सभी कस्टमर्स के सिलसिलेवार KYC अपटेड करना है। इसी के चलते उन कस्मटर्स के लिए यह नोटिस जारी किया गया है जिन्होंने अब तक अपना KYC अपडेट नहीं किया है। नोटिस में SBI ने केवाइसी पूरा करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी देने के साथ ही कहा कि कस्टमर नजदीकी एसबीआइ बैंक में जाकर केवाइसी अपडेट करा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक द्वारा जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर कस्टमर 28 फरवरी 2020 तक KYC अपडेट नहीं कराते हैं तो उनका बैंक अकाउंट फ्रीज हो सकता है। बैंक ने यह भी कहा कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर द्वारा मांगे गए दस्तावेज से भी केवाइसी को अपडेट किया जा सकता है।
Know Your Customer यानि KYC अब बैंकिंग सिस्टम का बेहद जरूरी हिस्सा बन चुका है। RBI के नियमों में शामिल होने के बाद इसका काफी महत्व बढ़ चुका है। इसकी एक बानगी है कि अपने कस्टमर्स की KYC पूरा ना करने वाली बैंकों पर RBI की ओर से बड़ी पेनल्टी लगाई जाती है।
इन दस्तावेजों से KYC अपडेट करें
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– आधार कार्ड
– मनरेगा कार्ड
– पैन कार्ड
– एनपीआर लैटर
– नया फोटोग्राफ
– मोबाइल नंबर