90 साल की महिला ने शुरू किया खुद का व्यापार, युवाओं को मिलेगा सबसे अधिक फायदा

आज हम आपको ९० साल की महिला की कहानी बताएंगे जिन्होने इस उम्र में शुरू किया खुदका बिज़नेस इनकी कहानी आपके दिल को छू जाएगी. चंडीगढ़ की रहने वाली हरभजन कौर ने बेटी रवीना को जब अपनी अधूरी खवाहिशे बताई और वह खुद की कहानी बताते हुए कहती हैं कि जीवन में सब कुछ मिला, परन्तु कभी खुद कुछ कमा नहीं पाई। यह बात बताने के बाद वह अपने काम में लग गई परन्तु उनकी बेटी रवीना के लिए बात अभी शुरू हुई थी उसी समय बेटी ने ये निर्णय लिया कि वे इसके सपने को पूरा करेंगी और मां को उस अफसोस से उबारने के लिए कोशिश करेगी.

इस तरह कुछ सालों में ही बेसन की बर्फी और अलग- अलग तरह के आचार बनाने वाली 94 साल की हरभजन कौर का नाम पूरे चंडीगढ़ में फेमस हो गया. रवीना का कहना हैं कि बचपन से ही उन्होंने अपनी मां के हाथों का बना खाना खाया है। और वे हमेशा से ही बहुत ही अच्छा खाना पकाती हैं. उनके खाने की सभी बहुत तारीफ करते हैं इसलिए मैंने उनके इस हुनर को एक प्लेटफार्म देने की कोशिश की.

यदि हम इनके इस सफर की शुरुआत की बात करे तो रवीना बताती हैं शुरुआत में मां ने सिर्फ लोकल बाजार में दुकान लगाकर बर्फी बेचने की शुरुआत की जिसमें उन्हें सिर्फ २००० रूपए ही मिले थे। लेकिन ये कमाई एक ग्रहणी के लिए बहुत ही बड़ी थी. इससे उनका आत्मविश्वास लोट आया.वे बहुत ही उत्साह के साथ हर दसवें दिन अपनी बनाई बर्फी और अचार मार्केट में बेचने लगी इस उम्र के पड़ाव पर भी हरभजन ना सिर्फ लगातार काम करती है, उसी के साथ काम को पूरा एंजॉय भी करती है। इसके बाद उन्होंने बाजार में बर्फी बेचने के साथ ही ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया. हरभजन की नातिन ने उनकी बर्फी की ब्रांडिंग और पैकेजिंग में काफी मदद करना शुरू की और इसकी टैगलाइन “बचपन की याद” रखी गई हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker