मंदिर में जा रहे है तो कभी साथ में ना लें जाएँ ये चीजें, नहीं मिलेगा लाभ
जब भी हम मंदिर जाते हैं तो हमें मानसिक और आत्मिक शांति मिलती है और साथ ही अपने भीतर चल रहे उत्तल पुथल और तनाव से भी हमें मुक्ति मिलती है। लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजें भी बताई गई है जिन्हें मंदिर ले जाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
मंदिर में ना ले जाएँ ये चीजें:
चमड़े के जूते चप्पल बेल्ट पर्स आदि इन सब चीजों में चमड़े का प्रयोग होता है और अन्य जो भी चीजें हैं जिन्हें चमड़े का प्रयोग होता है उन्हें मंदिर में ले जाना शास्त्रों के द्वारा वर्जित माना गया है इसके पीछे वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों ही कारण छिपे हुए हैं।
चमड़ा जानवरों की खाल से बनाया जाता है इसलिए इसे अपवित्र माना जाता है इसी वजह से चमड़े से बनी कोई भी चीज का पूजा में उपयोग करना अब पवित्र माना जाता है और उनकी उपस्थिति से पूजा में कोई फल भी प्राप्त नहीं होता।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से चमड़े की वस्तु में बदबू होती है, जिसे समाप्त करने के लिए उसपर विभिन्न केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है। ये केमिकल्स शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं।