Defence Expo 2020 : अब एक नहीं दो बार होंगे एयर शो, पहचान पत्र के साथ आएं देखने

पहली बार होने वाले डिफेंस एक्सपो में रोजाना तीन रोमांचक शो होंगे। पांच से आठ फरवरी तक जहां वृंदावन योजना के सेक्टर 15 में दो बार विमानों, हेलीकॉप्टरों के फ्लाई पास्ट और टी-90 टैंकों व बीएमपी के साथ डेयर डेविल्स के शो होंगे। वहीं शाम को गोमती रिवर फ्रंट पर नौसेना और कोस्ट गार्ड के जांबाज अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को शो की टाइमिंग तय कर दी। साथ ही पांच से सात फरवरी तक इजरायल, अमेरिका सहित कई देशों के साथ तकनीक पर मंथन करने के लिए सेमिनार का समय व स्थान भी तय कर दिया है। शहरवासी वृंदावन योजना स्थल पर आठ व नौ फरवरी को नि:शुल्क शो देखेंगे। उनको अपने साथ पहचान पत्र लेकर आना होगा। 

वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो स्थल पर आने वाले सभी दर्शकों को अपने साथ सरकार की ओर से जारी एक पहचान पत्र जरूर साथ लाना होगा। जिसमें आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन भी शामिल है। शहरवासी आठ फरवरी को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक जबकि नौ फरवरी को सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक एक्सपो स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। फ्लाई पास्ट और शो से दो घंटे पहले दर्शक दीर्घा की एंट्री खोली जाएगी। प्रदर्शनी क्षेत्र में बाहरी खानपान की अनुमति नहीं होगी। लेजर प्वाइंटर, खिलौने वाले हथियार, किसी भी तरह की चाकू व शस्त्र लाने की अनुमति नहीं होगी।

जानिए कब क्या होगा

पांच से आठ फरवरी  : सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक वृंदावन योजना में लाइव प्रदर्शन व फ्लाइंग डिस्प्ले

दोपहर तीन से शाम 4:30 बजे तक वृंदावन योजना में में लाइव प्रदर्शन व फ्लाइंग डिस्प्ले

शाम चार से 5:30 बजे तक लाइव प्रदर्शन गोमती रिवर फ्रंट पर

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker