पंगा की रिलीज के बाद शादी कर लेंगी कंगना रनौत? इस वजह से चर्चा
बॉलीवुड सेलेब्स के वर्क फ्रंट के अलावा फैन्स उनकी रियल लाइफ के बारे में भी काफी इंट्रेस्टेड रहते हैं. बात जब सेलेब्रिटी वेडिंग की हो तो फैन्स उनकी परी कथाओं जैसी शादियों के बारे में हर चीज जानना चाहते हैं. साल 2020 में कई बॉलीवुड स्टार्स के शादी के बंधन में बंध जाने की खबरें हैं और इन्हीं में से एक हो सकती हैं फिल्म पंगा की लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत.
ऋतिक रोशन से ब्रेकअप के बाद उनके बारे में बहुत मुखर होकर बोलती नजर आईं कंगना रनौत ने साफ कह दिया है कि वह अब सिंगल नहीं हैं. तो जाहिर है फैन्स का अगला सवाल उनकी शादी से जुड़ा होना था. कंगना आमतौर पर नेपोटिज्म के खिलाफ झंडा बुलंद करती नजर आती हैं और उनका रोमांटिक और सॉफ्ट साइड कम नजर आता है. उन्होंने कहा, “एक कलाकार के तौर पर मैं ऐसा महसूस करती हूं कि खुद के अंदर एक ख्वाहिश लेकर आगे बढ़ना जरूरी है. एक ख्वाहिश जो आपको जिंदगी के प्रति सक्रिय कर देती हो.”
कंगना ने कहा, “मुझे मेरी वो जिंदगी याद ही नहीं है जो मैंने प्यार के बिना जी है. प्यार के बारे में मेरे बहुत बुरे अनुभव रहे हैं, लेकिन मैं बहुत जल्दी मूव ऑन कर गई.” कंगना ने अपने पहले किस के बारे में बताया, “मैं उसे किस नहीं कर सकी, तो मैंने हथेली पर किस करने की प्रैक्टिस की. मेरी पहली किस बिलकुल भी मैजिकल नहीं थी, ये बहुत मैसी थी. मेरा मुंह फ्रीज हो गया था. मैं हिल नहीं पा रही थी. लड़के ने बोला मुंह हिलाओ तो सही.”
हालांकि कंगना एक वक्त पर शादी के आइडिया के साथ कंफर्टेबल नहीं थीं लेकिन हाल ही में डेक्कन क्रॉनिकल के साथ बातचीत में उन्होंने बताया, “बेशक मैंने हमेशा ये कहा है कि उस इंसान को ढूंढना मुश्किल है जो बिलकुल आपके ही लेवल पर हो.” लेकिन नितेश तिवारी से मिलने के बाद मुझे अहसास हुआ कि शादी के बारे में मेरा ओपिनियन बदल रहा है. वह अपनी शादी में बहूत खुश हैं और बहुत प्रेम में हैं. वह अपनी पत्नी को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं. मुझे लगता है कि अब मैं शादी के लिए तैयार हूं.”
कंगना से जब पूछा गया कि वह कब तक शादी करेंगी तो उन्होंने कहा कि शायद बहुत जल्द. उनके इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह अपनी इस फिल्म की रिलीज के बाद शादी करने जा रही हैं?