Vivo S1 Pro भारत में हुआ लॉन्च, डायमंड शेप क्वाड कैमरा वाले फोन की यह है कीमत

Vivo ने नए साल का धमाका करते हुए भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo S1 Pro लॉन्च कर दिया है। फोन की यूएसपी इसका क्वाड कैमरा बताया जा रहा है जो यूनिक डायमंड शेप स्टाइल में आया है। यह कंपनी की पिछले साल पेश की गई S Series में लेटेस्ट लॉन्च है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह 4 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन के बैक में जहां डायमंड स्टाइल क्वाड कैमरा है वहीं फ्रंट में ट्रेडिशनल वाटरड्रॉप नॉच नजर आता है।

Vivo S1 Pro की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

Vivo S1 Pro की कीमत की बात कर तो इसे कंपनी ने 19,900 रुपए के प्राइज टैग के साथ उतारा है और यह फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत है। फोन मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रीमी व्हाइट कलर्स में आया है जो आज यानी 4 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

जहां तक इसके लॉन्च ऑफर्स की बात है तो Vivo S1 Pro खरीदने के लिए ICICI कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक को 10 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा वहीं एक बार का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा। यह ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों खरीदी के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा Vivo S1 Pro खरीदने वाले यूजर्स को 12,000 रुपए के Jio Offers भी मिलने वाले हैं।

Vivo S1 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Vivo S1 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच 9.2 पर चलता है। 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस Super Amoled डिस्प्ले के साथ के साथ लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है जो 8 GB रैम के साथ आता है। कैमरे के मामले में इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है वहीं 2 मेगापिक्सल वाला मैक्रों लैंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें 128 जीबी की मेमोरी दी गई है और यह 4G VoLTE, Wi-Fi (dual-band), Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और USB Type-C port कनेक्टिविटी ऑप्शन्स देता है। फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker