UPTET आठ जनवरी को, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में अवकाश
यूपीटीईटी आठ जनवरी को होनी है। इसको देखते हुए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों में अवकाश की घोषणा कर दी है। इस दिन होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। हालांकि विवि परिसर की परीक्षाओं में बदलाव नहीं है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाखों छात्र प्रतिभाग करेंगे, जो वर्तमान में अलग-अलग पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे हैं। इसलिए एलएलएम प्रथम सेमेस्टर, बीबीए प्रथम व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा नौ व बीएससी-एग्रीकल्चर प्रथम व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 11 जनवरी को होगी। एमएससी-एजी प्रथम सेमेस्टर की एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, हार्टिकल्चर, एग्रीकल्चर इंटोमोलॉजी, प्लांट पैथालॉजी, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, सॉयल साइंस एंड एग्रीकल्चर केमिस्ट्री की परीक्षा 13 जनवरी को होगी।