Vivo S1 Pro आज सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे ये आकर्षक ऑफर्स
Vivo ने भारतीय यूजर्स के इंतजार पर विराम लगाते हुए आखिरकार अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Vivo S1 Pro को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 19,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन आज से भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। फोन के साथ कई आकर्षक लॉन्च ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Vivo S1 Pro भारत में ब्लू, व्हाइट और ब्लैक तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इके साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ICICI Bank कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक और वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्राप्त होगा। यह ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसके अलावा फोन को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं Jio यूजर्स 12,000 रुपये तक के बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।
Vivo S1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo S1 Pro में 6.38 इंच का फुच एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। Android 9 Pie ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा उपलब्ध है।