Bigg Boss कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे कर रही हैं बॉयफ्रेंड से शादी, सामने आई मेहंदी की फोटो
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर रही हैं। नेहा के मेहंदी की फोटो सामने आई है जिसमें वो अपने मंगेतर के साथ नजर आ रही हैं और नेहा के हाथों पर मेहंदी लगी हुई है। नेहा ने इस दौरान कलरफुल आउटफिट पहना हुआ है। वैसे नेहा के मंगेतर शार्दुल सिंह का आउटफिट भी कलरफुल ही है। दोनों ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने हैं। नेहा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अपनी शादी को लेकर बात की है।
नेहा ने कहा, अपनी शादी में मैं ट्रेडिशनल नऊवारी साड़ी पहनूंगी। हालांकि उनकी साड़ी नॉर्मली नऊवारी साड़ी से थोड़ी अलग होगी क्योंकि ज्यादातर नऊवारी साड़ी ब्राइट में होते हैं और महाराष्ट्रीयन पहनावा भी बहुत ब्राइट है,लेकिन वो कुछ अलग करेंगी।
नेहा ने बताया कि पेस्टल कलर की नऊवारी साड़ी पहनेंगी। रिसेप्शन के ड्रेस को लेकर नेहा ने कहा, ‘मैं रिस्पेशन में स्वप्निल शिंदे का आउटफिट पहनूंगी जो इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का है। उस गाउन में लंबा ट्रेल भी होगा।’
गौरतलब है कि नेहा के होने वाले पति शार्दुल सिंह ग्लैमर इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं। शार्दुल एक महाराष्ट्र के पॉलिटिकल परिवार से वास्ता रखते हैं। जब नेहा ने अपनी सगाई की बात इंस्टाग्राम पर साझा की थी तो सभी हैरान रह गए थे।
नेहा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वो मराठी फिल्म ‘जून’ में सिद्धार्थ मेनन के साथ नजर आएंगी।