शिवसेना की 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, आदित्य ठाकरे वरली से लड़ेंगे चुनाव
शिवसेना ने मंगलवार को 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी । वरली से आदित्य ठाकरे के नाम की अधिकृत घोषणा की गई है लेकिन पहली लिस्ट में गृहराज्य मंत्री दीपक केसरकर और उदय सावंत का नाम नहीं है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लडऩे वाली है। शेष उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की पहली लिस्ट जारी कर दी है और दूसरी लिस्ट जल्द जारी करने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार शिवसेना की पहली लिस्ट में आदित्य ठाकरे को वरली से, पांडुरंग सकपाल को मुंबादेवी से, सदा सरवणकर को माहिम से, सुनील प्रभू को दिंडोशी से, एकनाथ शिंदे को कोपरी-पाचपाखाड़ी से, अजय चौधरी को शिवड़ी, रविंद्र वायकर को जोगेश्वरी पूर्व से, विश्वनाथ महाडेश्वर को बांद्रा पूर्व से, संजय पोतनीस को कालीना से, प्रकाश सुर्र्वे को मागाठाणे से, प्रदीप शर्मा को नालासोपारा से, मनोज दुधवणकर को कुर्ला से उम्मीदवार बनाया गया है।