मायावती का बड़ा ऐलान, हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP, पहली सूची जारी
हरियाणा में चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर कई राजनीतिक प्रयोग करने वाली बहुजन समाज पार्टी भी रविवार को अपने बल पर चुनावी रण में कूद गई। बसपा ने पहले चरण में 41 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
यह सूची जारी करने से पहले बसपा हरियाणा में गठबंधन को लेकर कई प्रयोग कर चुकी है। बसपा ने प्रदेश में अब तक गठबंधन के सहारे लोकसभा चुनाव तो कई बार लड़े हैं लेकिन विधानसभा चुनाव एक बार भी नहीं लड़ा है। इस बार विधानसभा चुनाव के मौके पर जननायक जनता पार्टी से गठबंधन के बाद यह कहा जा रहा था कि बसपा पहली बार गठबंधन के सहारे विधानसभा चुनाव लड़ेगी लेकिन बसपा ने महज 27 दिन में ही जजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया।
जजपा से पहले बसपा ने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और उससे पहले इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन किया था। तीन राजनीतिक गठबंधन तोडऩे का इल्जाम मोल लेने के बाद बसपा ने आज अपने दम पर चुनावी ताल ठोक दी है।
बसपा ने पृथला से सुरेंद्र वशिष्ठ, पानीपत ग्रामीण से बलकार सिंह मलिक, सोहना से जावेद अहमद, जगाधरी से आदर्श पाल सिंह, रादौर से चौधरी महिपाल सिंह, असंध से नरेंद्र राणा, हथीन से चौधरी तैयब हुसैन, एनआईटी फरीदाबाद से हाजी करामत अली, बल्लभगढ़ से अरूण बिसला, नारायणगढ़ से मदनपाल राणा, साढौरा चौधरी सही राम, मुलाना कृष्णदास मेहमी, अंबाला शहर से रविंदर सिंह, इंद्री हवा सिंह, यमुनानगर से योगेश कंबोज, खरखौदा शादी लाल तंवर, कलानौर प्रो.कश्मीरी बौद्ध, हांसी से सुरेंद्र शर्मा को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है।
देखे लिस्ट
इसी प्रकार महम विधानसभा क्षेत्र से अनिल कुमार, नीलोखेड़ी से मुकेश कुमार, रेवाड़ी से प्रीतम जांगड़ा, पटौदी से सुनील कुमार कटारिया, बादली से चौधरी प्रदीप रइया, झज्जर से एडवोकेट रामधन, जींद से सुमेर जांगड़ा, उचाना कलां से समरजीत सिंह, पिहोवा से ओंकार सिंह, शाहबाद से शकुंतला भट्टी, पुंडरी से सुनीता ढुल, बवानी खेड़ा से बनारसी दास तिगड़ाना, लोहारू से रमेश कोठारी, अटेली मंडी से ठाकुर अत्तर लाल, नारनौंद से चौधरी महेंद्र सिंह अहलावत, बादशाहपुर से पंडित महावीर वशिष्ठ, बावल से मछंदर सिंह, नरवाना से धर्मवीर सिंह, आदमपुर से सतबीर छिप्पा, उकलाना से भजनलाल, तोशाम से नरेंद्र कुमार लारा, कोसली से अजीत सिंह चाहल तथा बडख़ल से मनोज चौधरी को बसपा प्रत्याशी घोषित किया गया है।