विधानसभा उपचुनाव : यूपी की इस सीट पर माया ने चार नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बसपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है जिसमें बलरामपुर जिले के चार कद्दावर नेताओं तथा एक महिला नेता को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।
बलहा सुरक्षित विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए बसपा ने जिले से सांसद राम शिरोमणि वर्मा, पूर्व सांसद रिजवान जहीर, पूर्व विधायक राम सागर अकेला, पूर्व विधायक अलाउद्दीन खान, तुलसीपुर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी कद्दावर नेता रिजवान जहीर की बेटी जेबा रिजवान का नाम शामिल है। बसपा जिला अध्यक्ष श्याम किशोर गौतम का दावा है कि बलहा विधानसभा सीट पर बसपा का परचम लहराएगा। 21 अक्टूबर 2019 को बलहा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जिसके लिए बसपा ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है।