सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने ऐसे दी बधाई..
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को सिनेमा जगत के सबसे बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अमिताभ को दादा साहब फाल्के अवार्ड तब दिया जा रहा है जब बिग बी ने बॉलीवुड में 50 साल का सफर पूरा किया है। अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ 1969 में रिलीज हुई थी। 76 वर्षीय अमिताभ बच्चन यह सम्मान पाने वाले 66वें व्यक्ति हैं। वर्ष 2018 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा के बाद सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को बधाई दी।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट किया-‘नमस्कार अमितजी.आपको दादासाहेब फाल्के पुरस्कार घोषित हुआ ये सुनके मुझे बहुत खुशी हुई। मैं आपको बहुत बधाई देती हूं। भारतीय चित्रपट सृष्टि के जनक के नाम का पुरस्कार भारतीय सिनेमा के महानायक को मिलना ये अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है।’
रजनीकांत ने ट्वीट किया -‘ बधाई हो प्रिय अमिताभ बच्चन !!! आप इस सम्मान के योग्य है !!!!दादासाहेब फाल्के पुरस्कार
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी ने ट्विटर पर -‘हर्ष, गौरव और एक सुखद अनुभूति।आदरणीय अमित जी। आपको यह सम्मान मिले इसकी कब से प्रतीक्षा थी, हार्दिक बधाई, ईश्वर आपको यूँ ही हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बनाए रखे। शुभकामनाएँ। #DadaSahabPhalkeAward
मशहूर गायिका आशा भोसले ने ट्वीट किया -‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जूरी सदस्य के रूप में, मैं अमिताभ बच्चन को बधाई देकर प्रसन्न हूं। अमिताभ बच्चन जी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर बधाई देती हूं।
करण जौहर ने ट्वीट करके अमिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने पर बधाई दी। करण ने लिखा-‘भरतीय सिनेमा के सबसे प्रेरणादायक लीजेंड. वह एक रॉकस्टार हैं!!! मैं उनकी सदी में जन्म लेकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं!
अनिल कपूर ने ट्वीट किया -‘इस लीजेंड के बिना भारतीय सिनेमा का कोई उल्लेख नहीं है! उन्होंने हर भूमिका के साथ भारतीय सिनेमा को पुनर्परिभाषित किया है और अनगिनत योगदान के लिए वह प्रशंसा के हकदार हैं! बधाई!’
बोनी कपूर ने लिखा-‘अमिताभ बच्चन दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए हार्दिक बधाई। फिल्मों में आपका योगदान बहुत बड़ा है और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहा है।’
अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर पिता के लिए खुशी जाहिर करते हुए लिखा- बहुत अधिक खुशी और गर्व!।’
रितेश देशमुख ने लिखा -‘कोई इसके अधिक हकदार नहीं !!!! अमिताभ बच्चन सर, हार्दिक बधाई !!!!मैं बहुत रोमांचित हूं !!! यह मेरे सहित हर अमिताभ बच्चन फैन के लिए सम्मान की बात है।’
इसके अलावा फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और राहुल ढोलकिया, अभिनेता विवेक ओबरॉय, अर्जुन कपूर, हुमा कुरैशी, कार्तिक आर्यन, अनुप जलोटा जैसे सिलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। अमिताभ इन दिनों सोनी टीवी के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। बिग बी ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’, ‘गुलाबो सिताबो’, ‘झुंड’, ‘बटरफ्लाई’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘चेहरे’ जैसे फिल्मों में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन आखिरी बार बदला फिल्म में दिखाई दिए थे।