लोहिया संस्थान की पांचवीं मंजिल पर मरीज ने लगाई फांसी, जाँच शुरू
लखनऊ । राममनोहर लोहिया संस्थान अस्पताल की पांचवी मंजिल के बाथरुम में एक मरीज ने मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरीज के फांसी लगाने की जानकारी मिलते ही संस्थान के डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। विभूतिखंड थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा।
गोमती नगर के विभूति खंड में राम मनोहर लोहिया संस्थान के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग में मरीज महेश प्रताप सिंह (47) भर्ती था। उसे एक्यूट हेपेटाइटस की बीमारी थी। लगातार उपचार से वह तंग आ चुका था। महेश प्रताप ने मंगलवार सुबह अस्पताल के बाथरुम में जाकर अस्पताल की चादर से फांसी लगा ली। मरीज के फांसी लगाये जाने की खबर मिलते ही संस्थान के डॉक्टरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फांसी के फंदे से शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक, मरीज अपनी बीमारी का इलाज कराते-कराते तंग आ गया था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया है।