दोस्ती के बाद लड़कियों को हुआ आपस में बेइंतिहा प्यार, अब शादी करने की जिद में….
प्यार चीज ही ऐसी है, जहां ख्वाहिशोंं से ही दिन की शुरूआत होती है तो ख्वाहिशों से ही रात हो जाती है। हर दिन एक नई नई ख्वाहिशे इस रिश्ते में देखने को मिलती है। हर कपल अपनी लव स्टोरी को सबसे अच्छी लव स्टोरी बनाना चाहता है। अब इस रिश्ते की कमान यूं तो दोनों के हाथों में होती है, लेकिन लड़कियां इस रिश्ते को लेकर ज्यादा ही सीरियस होती है। लड़कियों की आदत होती है कि वो जिस भी रिलेशन में रहे वो उसे खूबसूरत बनाने के पीछे कोई कसर नहीं छोड़ती है। इतना ही नहीं, रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां अक्सर यह भी चाहती है कि उनका पार्टनर भी खूब साथ दें। लेकिन यहाँ मामला लड़के-लड़की के प्यार का नहीं बल्कि दो लडकियों का है। जिनकी गहरी दोस्ती प्यार में बदल गयी और अब शादी करने की जिद पर अड़ी है।
ये हैरान कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले बसंतपुर थाना इलाके का है यहाँ रहने वाली दो लड़कियों की दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों एक-दूसरी से शादी करने की जिद पर अड़ी हैं, मगर घरवालों का इनका रिश्ता मंजूर नहीं। ऐसे में दोनों पुलिस थाने पहुंच गई हैं।
मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक बता दे की ये दोनों लड़कियां एक ही मोहल्ले की रहने वाली हैं। जानकारी के लिए बताते चले इन दोनों की दोस्ती तकरीबन 9 महीने पहेलहुई थी। पहले ये दोनों एक अच्छे दोस्त बने फिर फिर वे एक-दूसरी को प्यार करने लगी। जब एक युवती ने अपने परिवार वालों से शादी की बात कहीं तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने दो युवतियों की शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों युवती बसंतपुर पुलिस थाने पहुंचकर खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से शादी करने की इच्छा जताई है।
लिंग परिवर्तन को भी तैयार
पिता के आवेदन के बाद पुलिस ने मामला न्यायालय में ले जाने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि एक युवती ने अपना लिंग परिवर्तन करवाकर दूसरी युवती से शादी करने का हलफनामा भी पुलिस को सौंप चुकी है।
युवती पर शादीशुदा होने का आरोप
मामले की सूचना मिलते ही सहेलियों में से एक युवती के पिता ने दूसरी युवती के खिलाफ शिकायत कर दी। उनका कहना है कि एक युवती पहले से ही शादीशुदा थी। फिर उसका तलाक हो गया और अब वो उनकी बेटी को अपने जाल में फंसाकर उससे गलत काम में धकेलने चहा रही है।