पुलिसवालो को देखते ही जंप कर भगा स्कूटर सवार, जब हुआ ई-चालान सामने आई चौंकाने वाली बात
वही इस बीच एक नया मामला साउथ दिल्ली के साकेत इलाके से सामने आया है जहाँ बिना हेलमेट पहने रेड लाइट जंप करके जा रहे एक स्कूटर सवार को जब ट्रैफिक पुलिसवालों ने चालान काटने के लिए रोका और ई-चालान मशीन में गाड़ी का नंबर फीड करके उसकी डिटेल्स निकाली, तो पता चला कि स्कूटर चोरी का था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताते चले ट्रैफिक पुलिसवालों ने तुरंत युवक को पकड़ा और उसका स्कूटर जब्त करके लोकल पुलिस और ट्रैफिक के सीनियर अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी। वही इस घटना की जानकारी के बाद लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार करके आंबेडकर नगर थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। बता दे जब पुलिस ने युवक के बैकग्राउंड की जांच की गई, तो पता चला कि वह पहले साकेत थाने में दर्ज लूट के एक मामले में भी शामिल रह चुका था।
जानिए इस मामले में क्या कहते है अडिशनल कमिश्नर
वही इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के अडिशनल कमिश्नर (सदर्न रेंज) अमरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मामला साकेत ट्रैफिक सर्कल का है। बीते बुधवार को एएसआई संतोख सिंह और हवलदार राजेंद्र साकेत कोर्ट के पास शहीद पंकज जुयाल मार्ग पर ट्रैफिक को रेगुलेट कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक बिना हेलमेट लगाए रेड लाइट जंप करता हुआ उनकी तरफ आ रहा था। पुलिसवालों को देखते ही उसने स्पीड बढ़ाकर वहां से बच निकलने की कोशिश की, लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर रोक लिया। उससे गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया, तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर पाया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम करण शुक्ला (24) बताया। वह पुष्प विहार का रहने वाला था और पहले हैदराबाद में रहता था।
शक होने पर ट्रैफिक पुलिसवालों ने तत्परता दिखाते हुए नई ई-चालान मशीन के जरिए गाड़ी का वेरिफिकेशन करने का फैसला किया। जैसे ही उन्होंने स्कूटर का नंबर मशीन में फीड किया, तो पता चला कि वह स्कूटर मदनगीर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड था। रेकॉर्ड में मौजूद गाड़ी मालिक के मोबाइल नंबर पर जब पुलिसवालों ने कॉल की, तो उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही पुष्प भवन के पास से किसी ने उनका स्कूटर चुरा लिया था। मंगलवार को आंबेडकर नगर थाने में कंप्लेंट भी दर्ज थी। अडिशनल कमिश्नर ने बेहतरीन काम करने वाले दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जल्द ही रिवॉर्ड देने की घोषणा की।