हींग का पानी पीने से मिलते है स्वास्थ्य को कई फायदे, दूर होते है बड़े से बड़े रोग
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है वह चुस्त-दुरुस्त रहें लेकिन अफसोस कि उसे समय नहीं मिल पाता है। आज के समय मे व्यक्ति पैसा कमाने में इतना मशगुल हो चुका है कि वह अपने खाने-पीने के से लेकर स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाता है। इस लापरवाही के कारण कब शरीर में कौन सी बीमारी घर कर जाती है। इसका पता भी नहीं चल पाता है और कब यह गंभीर रूप ले लेती हैं इस बात की भी जानकारी नहीं हो पाती है आज हम आपको एक ऐसी समस्या के बारे में बताने वाले हैं जिस से आधे से ज्यादा लोग परेशान रहते हैं।
हींग हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभदायक होती है इसलिए हमारी रसोई मैं हींग का प्रयोग किया जाता है | हींग का सेवन हम ज्यादातर सब्जी मैं डालकर करते है | हींग मैं कई तरह के ऐसे गुण पाए जाते है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होतें है | हींग का पानी पीने से हमारे शरीर को कई प्रकार के लाभ होते है | आईये जानते है इनके बारें मैं विस्तार से…
हींग का पानी पीने से मिलते है स्वास्थ्य को ये फायदे
1 . भूख बढ़ाने मैं सहायक
यदि आप भूख न लगने की समस्या से परेशान है तो आप ऐसा करें हींग का पानी पीये | आप रोज थोड़ा थोड़ा हींग का पानी पीये धीरे धीरे आपको भूख लगनी स्टार्ट हो जाएगी | आप हींग को गर्म पानी के साथ भी पी सकते है ऐसा करने से भी आपको भूख लगनी स्टार्ट हो जाएगी |
2 . खुजली मैं दिलाये राहत
यदि आपके शरीर के किसी भी हिस्से मैं खुजली हो रही है तो आप ऐसा करें हींग का पानी उस खुजली वाले हिस्से पर लगा ले ऐसा करने से खुजली तुरंत ही बंद हो जाएगी और आपको खुजली से आराम मिल जायेगा और यदि आप कांच या किसी नुकीली चीज से कट गए है तो आप ऐसा करें हींग का पानी ले और उस जगह को साफ़ कर ले ऐसा करने से आपको तुरंत ही आराम मिलेगा |
3 . कान का दर्द मिटाने मैं सहायक
यदि आप कान के दर्द से परेशान है या आपके कान मैं दर्द हो रहा है तो आप ऐसा करें थोड़ा सा पानी ले उसके अंदर थोड़ी सी हींग मिलाकर कान मैं डाल ले या आप ऐसा करें गर्म तेल मैं थोड़ी सी हींग डालकर उसको कान मैं डाल ले ऐसा करने से आपको कान के दर्द से आपको तुरंत आराम मिल जायेगा |
4 . दांतो मैं कीड़ा लगने पर
यदि आपके दांतो मैं कीड़ा लगा हुआ है तो आप ऐसा करें हींग के पानी से आप कुल्ला कर ले या फिर आप हींग का पानी रुई की मदद से अपने दांतो पर लगा ले ऐसा करने से आपके दांतो मैं लगा कीड़ा खत्म हो जायेगा और आपके दांतो को आराम पहुंचेगा |
5 . कब्ज और गैस की समस्या से मिले राहत
यदि आपको कब्ज और गैस की समस्या है तो आप ऐसा करें सोने से पहले हींग का पानी पी ले | सुबह तक आपके पेट की कब्ज और गैस की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा |