6 विधायक कांग्रेस में शामिल होने पर कुछ इस तरह निकला बसपा सुप्रीमो का गुस्सा, पढ़े ये ट्वीट
राजस्थान में छह विधायक कथित तोड़ने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, कांग्रेस गैर भरोसेमंद और धोखेबाज पार्टी है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार सुबह एक के बाद एक तीन ट्वीट किये। इसमें उन्होंने पहला ट्वीट किया, ‘राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बसपा के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमन्द एवं धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया है। यह बसपा मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है जो दोबारा तब किया गया है जब बसपा वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।’
वहीं दूसरे ट्वीट में कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी कटु विरोधी पार्टी, संगठनों से लड़ने के बजाए हर जगह उन पार्टियों को ही सदा आघात पहुंचाने का काम करती है जो उन्हें समर्थन देते हैं। कांग्रेस इस प्रकार एससी, एसटी, ओबीसी विरोधी पार्टी है तथा इन वर्गों के आरक्षण के हक के प्रति कभी गंभीर एवं ईमानदार नहीं रही है।
मायावती ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि इसके बाद एक अन्य ट्वीट किया, कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर एवं उनकी मानवतावादी विचारधारा की विरोधी रही। इसी कारण डॉ. आम्बेडकर को देश के पहले कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। कांग्रेस ने उन्हें न तो कभी लोकसभा में चुनकर जाने दिया और न ही भारतरत्न से सम्मानित किया। अति-दुःखद एवं शर्मनाक।
गौरतलब है कि राजस्थान में बसपा के छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को सोमवार देर रात एक पत्र सौंपा और बिना शर्त कांग्रेस में शामिल होने की बात कही है।
कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक
राज्य में बसपा के छह विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा (उदयपुर वाटी), जोगेंद्र सिंह अवाना (नदबई), वाजिब अली (नगर), लाखन सिंह (करौली), संदीप कुमार (तिजारा) और दीपचंद खेरिया (किशनगढ़ बास) है।