एनएएमएस के फेलो चुने गये एरा विश्वविद्यालय के प्रो. अब्बास अली महदी
लखनऊ। एरा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. अब्बास अली महदी को नयी दिल्ली के नेशनल एकेडमी आफ मेडिकल साइंसेज का फेलो चुना गया है। ये सम्मान उन्हें 12 अक्टूबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में आयोजित एनएएमएस के दीक्षांत समारोह में दिया जायेगा। बता दें कि एनएएमएस हर वर्ष चिकित्सा और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करती है। वर्तमान में अकादमी में लगभग 900 फेलोस हैं।
इसलिए मिला सम्मान
प्रो. महदी को ये सम्मान नेचुरल प्रोडेक्टस, मेटल टाक्सिसिटि और फ्री रेडिकल बायोलाजी के क्षेत्र में जैव चिकित्सा अनुसंधान में उनकी उपलब्धियों और अग्रणी योगदान के लिए दिया गया है।
सम्मान पाने वाले पहले व्यक्ति
प्रो. महदी यूपी के किसी भी मेडिकल कालेज से बायोकेमिस्ट्री के पहले व्यक्ति हैं जिन्हें नेशनल एकेडमी आफ मेडिकल साइंसेज का फेलो चुना गया है। इससे पहले इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, बीएचयू के प्रोफेसर ही इस सम्मान से सम्मानित हुए थे।