VIDEO : स्पा में ऑनलाइन चल रहा जिस्म का धंधा, रेट कार्ड में लिखी एक रात की कीमत…
दिल्ली महिला आयोग ने एक बार फिर जिस्म के गंदे धंधे का बड़ा खुलासा किया है. बता से बुधवार को राजधानी दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बुराड़ी स्थित एक स्पा सेंटर ‘18 Plus Beauty Temple’ का दौरा किया और स्पा सेन्टर पर छापा मारा. यहां सेक्स रैकेट चलने की आशंका के तहत पुलिस ने यह कार्यवाही की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताते चले दिल्ली महिला आयोग में एक शिकायत आई थी जिसमें एक वेबसाइट के बारे में जानकारी दी गयी थी इस शिकायत में कहा गया था कि दिल्ली के बुराड़ी में एक स्पा में जिस्म के धंधे का काम हो रहा है. वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो और रेट भी लिखे हुए थे
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के साथ DCW ने बुरारी में बडा सेक्स रैकट भांडाफोड किया। ‘18प्लस ब्यूटी टेम्पल’ स्पा में तहख़ाने थे! 4 लड़की निकाली जो 3 कस्टमर के साथ थी!
मौक़े से कॉंडम & मेनू कार्ड मिले जिनमें हर पज़िशन में सेक्स का रेट था! लड़कियों को भी स्क्रीन पे रेट संग दिखाते थे! pic.twitter.com/OI0fVRpmCe
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 11, 2019
जानकारी के मुताबिक जब महिला आयोग ने निरीक्षण कराया तो पता चला की यह छोटा मोटा नहीं बल्कि बहुत बड़ा रैकट है. स्पा में बाउन्सर रखे गए हैं और वहां कई तहखाने हैं. वही इस मामले में स्वाती मालीवाल का कहना है कि उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी हुई वैसे ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से तुरंत बात की. स्वाति मालीवाल अपनी टीम और पुलिस के साथ बुराड़ी स्थित ‘18 Plus Beauty Temple’ स्पा पहुंचीं.
बुराड़ी के स्पा की कम्प्लेंट मिली! हाई फाई सिस्टम से सेक्स रैकेट चलाते हैं। वेबसाइट पर लड़की की फ़ोटो, रेट डालते हैं।
नीचे फ्लोर पर बटन से तहखानों के दरवाजे खुलते हैं। लड़की के "मेन्यू कार्ड" बना रखे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ भांडाफोड़ किया।
बदलाव करके रहेंगे! pic.twitter.com/i9DtVaaFv4
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 11, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इस सेक्स रैकेट का खुलासा करने के लिए एक प्लान बनाया जिसमे एक ऑफिसर और डीसीडब्ल्यू का स्टाफ पहले कस्टमर बनकर स्पा में घुसे. उसके बाद डीसीडब्ल्यू की पूरी टीम और पुलिस की पूरी टीम स्पा सेंटर पर पहुंची. उन्होंने सभी कमरों की तलाशी की तो उन्हें वहा छोटे-छोटे तहखाने जैसे कमरे बने हुए थे. वहां 3 फ्लोर थे, जहां पर बिस्तर लगे थे. वहां से आपत्तिजनक चीजें मिलीं. वहां आपत्तिजनक सामान मिला जैसे की मेनू कार्ड, जिसमें गंदी अश्लील सर्विस जैसे सेक्स हर पोजिशन में किए जाने की बात छपी थी. ये भी स्थानीय पुलिस द्वारा CCTV के साथ जब्त किए गए.
DCW में लगातार स्पा के ख़िलाफ़ कम्प्लेंट आ रही हैं। हैरान थी वेब्सायट पे लड़कियों की फ़ोटो & रेट देख!
क्राइम ब्रांच का शुक्रिया। तुरंत उन्होंने हमारी मदद की & इस घटिया रैकट को पकड़वाया।
धड़ल्ले से लोग स्पा चला रहे हैं। बेटियों की नुमाइश करने वालों को सख़्त सज़ा होनी चाहिए! pic.twitter.com/FPryN40ook
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 11, 2019
वही इस सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए दिल्ली महिला आयोग ने बताया कि , उन्हें 3 लड़कों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कस्टमर हैं और वहां सेक्स रैकट चल रहा है. वहां पर बड़े लोहे के गेट हैं जिन्हें बटन द्वारा बंद और खोला जाता है. 4 लड़कियां 3 कस्टमर और इस रैकेट को चलाने वाले तीन व्यक्तियों को स्थानीय थाने से आए पुलिस वाले थाने लेकर गए.