अगले साल आएगा ‘धुरंधर’ का सेकेंड पार्ट रिवेंज

रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ आज रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। लेकिन फिल्म के अंत में दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज भी मिला है। मेकर्स ने ‘धुरंधर’ के अंत में ही इसके सेकेंड पार्टी की घोषणा भी कर दी है। ‘धुरंधर’ की सीक्वल फिल्म ‘रिवेंज’ नाम से अगले साल 19 मार्च 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

पहले से ही लग रहे थे कयास
‘धुरंधर’ के रिलीज होने से पहले ही ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि फिल्म की कहानी अगले पार्ट तक जाएगी। हालांकि, तब तक कुछ भी कंफर्म नहीं था। लेकिन अब मेकर्स ने ‘धुरंधर’ के अंत में ही खुद फिल्म के सेकेंड पार्ट ‘रिवेंज’ की घोषणा कर दी है। मेकर्स ने फिल्म का नाम और रिलीज डेट भी घोषित कर दी है। अब देखना ये है कि सेकेंड पार्ट में फिल्म की कहानी किस तरह से आगे बढ़ती है। साथ ही फिल्म की कास्ट में क्या बदलाव आते हैं।

दर्शकों को पसंद आ रहा सभी का काम
‘धुरंधर’ को साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। फिल्म एनालिस्ट भी उम्मीद जता रहे हैं कि ‘धुरंधर’ एक बड़ी ओपनिंग हासिल कर सकती है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म के शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद हैं। फिलहाल रिलीज के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अधिकांश दर्शकों को फिल्म के सभी कलाकारों का काम पसंद आ रहा है। हालांकि, अक्षय खन्ना फिल्म की बाकी कास्ट पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। जबकि रणवीर सिंह के अभिनय की भी काफी तारीफ हो रही है। लेकिन 3 घंटे से भी अधिक फिल्म की अवधि दर्शकों को अखर रही है। जिसकी वजह से कई लोग फिल्म को बोझिल बोल रहे हैं।

सच्ची घटनाओं से प्रेरित है फिल्म
आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें देश में हुए अलग-अलग घटनाक्रमों का उल्लेख मिलता है। रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म में दमदार डायलॉग्स, फुल ऑन एक्शन और थोड़ा-बहुत रोमांस भी देखने को मिलता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker