उत्तराखंड: सीएम धामी बोले- प्रदेश में आज से लागू होंगी GST की नई दरें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जीएसटी दरों में संशोधन से राज्य की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। वहीं, हर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 22 सितंबर से उत्तराखंड समेत पूरे देश में जीएसटी की नई दरें लागू होंगी।रविवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों के हित में जीएसटी में संशोधन का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

नई दरों का लाभ आम जनता, व्यापारिक समुदाय तक तत्काल पहुंचे, इसके लिए प्रदेश में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि 22 से 29 सितंबर तक अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। इस दौरान प्रभारी मंत्री अपने जनपदों व विधायक अपनी विधानसभाओं में अभियान का नेतृत्व करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा जीएसटी की संशोधित दरों से प्रदेश की आर्थिकी को मजबूती मिलने के साथ वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल की दिशा में राज्य को गति प्रदान होगी। उत्तराखंड के अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज व जीआई टैग प्राप्त 27 उत्पाद, एक जनपद दो उत्पाद योजना, स्थानीय हस्तशिल्प व कृषि उत्पाद को जीएसटी की नई दरों से बढ़ावा मिलेगा। इससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आत्मनिर्भर उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग मिलेगा।

छोटे उद्यमी भी राष्ट्रीय व वैश्विक बाजार से जुड़ सकें
सीएम ने उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि जीआई टैग वाले उत्पादों व एक जनपद दो उत्पाद योजना को और अधिक सशक्त व बाजार की मांग के अनुसार बनाया जाए। जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद व्यापार सुगमता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उपभोक्ताओं व उत्पादकों दोनों को इसका लाभ प्राप्त होगा। छोटे उद्यमी भी राष्ट्रीय व वैश्विक बाजार से जुड़ सकेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker