मध्य प्रदेश: ओंकारेश्वर में भूतड़ी सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या का विराट मेला

सोमवती सर्वपितृ मोक्ष भूतड़ी अमावस्या पर ओंकारेश्वर में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। लाखों महिला-पुरुष श्रद्धालु नर्मदा तट पर पहुंचे और देशी ओझाओं व तांत्रिकों के साथ बाहरी बाधाओं को दूर करने की क्रियाओं में लीन रहे। कोटीतीर्थघाट, गोमुखघाट, नागरघाट, अभयघाट, चक्रतीर्थघाट, श्मशानघाट, ब्रह्मपुरीघाट और नर्मदा-कावेरी संगम घाट पर आध्यात्मिक अनुष्ठानों के दृश्य अद्वितीय रहे।

सुबह सूरज निकलते ही लाखों श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान कर भगवान ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और ओंकार पर्वत की परिक्रमा लगाई। हर ओर केवल आस्था और विश्वास का सैलाब उमड़ा हुआ था।

प्रशासन के दावे और श्रद्धालुओं की परेशानियां

भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुराने बस स्टैंड से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। दोपहिया वाहनों को बालवाड़ी, छोटे वाहनों को कुबेर भंडारी मंदिर के पास और बसों को गणेश नगर में रोककर अस्थायी बस स्टैंड बनाया गया। इससे श्रद्धालुओं को लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ी। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को विशेष कठिनाई का सामना करना पड़ा।

नर्मदा घाटों पर प्रशासन की तैयारियां ऊंट के मुंह में जीरे जैसी साबित हुईं। घाटों पर रोशनी, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा इंतजाम नदारद रहे। नर्मदा-कावेरी घाट पर स्नान के दौरान बड़े पत्थरों से कई श्रद्धालु घायल हो गए। रातभर अंधेरा रहा और कोई गोताखोर मौजूद नहीं था। नागरघाट और अभयघाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने खुले आसमान के नीचे रात बिताई। महिला सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति से असुरक्षा का माहौल रहा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker