भोपाल में  नमो युवा रन का आयोजन, सीएम यादव ने की नशा मुक्ति की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजधानी भोपाल में रविवार को “नमो युवा रन” मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अटल पथ से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। उसी क्रम में भोपाल में यह युवा रन आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि “नशा व्यक्ति और समाज दोनों को खोखला करता है। प्रदेश सरकार लगातार ड्रग्स और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। चाहे राजधानी भोपाल हो या प्रदेश का कोई भी गांव और कस्बा, हर स्तर पर पुलिस मुहिम चला रही है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा मुक्त समाज के निर्माण में भागीदार बनें और देश को स्वस्थ दिशा दें।

हजारों युवाओं की भागीदारी
इस अवसर पर संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद आलोक शर्मा, मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल और प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पवार मौजूद रहे। मैराथन में लगभग 10 हजार से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं और युवाओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि “नमो युवा रन” के जरिए प्रदेश के युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नशा मुक्त भारत के संकल्प को मजबूती दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker