मुजफ्फरपुर के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

रेस्टोरेंट में आग लग गई। इसके बाद लेनिन चौक के आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान लाखों का समान जल गया। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बिहार के मुजफ्फरपुर में आग जनी की घटना घटी है। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार की देर शाम अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही रेस्टोरेंट का ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिली राहत
आग लगते ही आसपास के लोग जुट गए और अपने स्तर पर बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि किसी के बस की बात नहीं रही। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
नकद समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक
इस हादसे में रेस्टोरेंट के अंदर रखे चार बड़े फ्रिज, दो एसी, टीवी, टेबल-कुर्सियां और हजारों रुपये नकद समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। हालांकि गनीमत रही कि कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट या गैस लीक माना जा रहा है।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ झा ने बताया कि आग बुझाने के दौरान किचन का दरवाजा तोड़कर अंदर रखे पांच बड़े सिलिंडर बाहर निकाले गए। अगर ये सिलिंडर फट जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।