ये है दुनिया की सबसे लंबी और भारी ट्रेन, इसमें समा जाएं 24 एफिल टावर

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर है जो एक मालगाड़ी है। इसमें 682 डिब्बे हैं और इसकी लंबाई 7.3 किलोमीटर है। यह ट्रेन 8 इंजनों से चलती है और इसका कुल वजन लगभग 100000 टन है। इस ट्रेन का इस्तेमाल कोयला ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जाता है।

किसी भी ट्रेन में आमतौर पर कई डिब्बे होते हैं। कुछ ट्रेनों में 15-16 डिब्बे होते हैं, जबकि कुछ में 25 तक डिब्बे हो सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन में कितने में डिब्बे हैं? दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन की कहानी काफी अलग है। इसके डिब्बों की गिनती करना भी आसान काम नहीं है। आइए बताते हैं कहां चलती है ये ट्रेन और कौन है इसका मालिक।

ये है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन “ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर” (Australian BHP Iron Ore) है। मगर गौर करने वाली बात ये है कि Australian BHP Iron Ore पैसेंजर ट्रेन नहीं है। बल्कि ये एक मालगाड़ी है।

682 डिब्बे वाली ट्रेन
इस ट्रेन को पहली बार 21 जून, 2001 को चलाया गया था। हैरान करने वाला फैक्ट ये है कि इस ट्रेन के इंजन से आखिरी डिब्बे तक की लंबाई 7.3 किलोमीटर है। इसे 8 इंजनों से चलाया जाता है और इसमें कुल 682 डिब्बे लगे हैं।

सबसे भारी ट्रेन भी यही
इस दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन में 682 डिब्बे हैं, जिसमें 24 एफिल टावर भी समा सकती हैं। बताया जाता है कि ये दुनिया की सबसे भारी ट्रेन भी है। इसका कुल वजन लगभग 1,00,000 टन है।

क्या है इसका इस्तेमाल और कौन है मालिक
ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर ट्रेन का इस्तेमाल कोयला ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जाता है। ये एक प्राइवेट ट्रेन है, जिसकी ओनर ऑस्ट्रेलियाई कंपनी BHP है, जो आयरन ओर, कॉपर और कोल प्रोडक्शन में लगी है। इस कंपनी की शुरुआत 1885 में हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के ब्रोकन हिल (न्यू साउथ वेल्स) में बीएचपी ने एक चांदी की खान से कारोबार शुरू किया था, जबकि अब ये एक ग्लोबल रिसोर्सेज लीडर बन गयी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker