सीतामढ़ी में दोहरे हत्याकांड से दहशत, सरेह से बरामद हुई दो युवकों की लाश

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अभी पुलिस हत्या समेत अन्य सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइली गांव रविवार को दोहरी हत्या की वारदात से सहम उठा। गांव के सरेह से दो युवकों की लाश बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बथनाहा थाना अध्यक्ष धनंजय चौधरी और एडिशनल एसपी आशीष आनंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
मृतकों की पहचान के बाद परिजनों का कोहराम
पुलिस ने मृतकों की पहचान भलहा गांव निवासी राजेश पासवान, पुत्र रामदेय पासवान, और कोइली गांव निवासी दिलिप कुमार के रूप में की है। दोनों युवकों की अचानक मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रो-रो कर बेहाल हो गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अभी पुलिस हत्या समेत अन्य सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है।
संदिग्ध हालात और बरामद सामान
घटनास्थल से खाली बोतल, नमकीन और डिस्पोजल ग्लास बरामद हुए हैं। पुलिस इन सबूतों को आधार बनाकर घटना की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। डीएसपी आशीष रंजन ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। वहीं, दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। लोग भय और आक्रोश में हैं और यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर दोनों की मौत कैसे हुई।