सीएम यादव के गृह जिले में युवा कांग्रेस ने दिखाई ताकत, पूर्व मुख्यमंत्री नाथ के गढ़ में पिछड़ी

युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान में मध्य प्रदेश में 15 लाख युवाओं ने ऑनलाइन सदस्यता ली। उज्जैन से सबसे अधिक 74,000 युवा और छिंदवाड़ा सिर्फ 3,287 युवा कांग्रेस से जुड़े हैं।
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत युवा कांग्रेस सदस्यता के ताजा आंकड़े सामने आते ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृह जिला उज्जैन इस बार सबसे आगे निकला है, यहां 74,000 युवाओं ने सदस्यता ली। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाला छिंदवाड़ा सबसे नीचे है, यहां सिर्फ 3,287 युवाओं ने ही सदस्यता ली है। यह अंतर इतना बड़ा है कि प्रदेश की राजनीति में सवाल उठने लगे हैं कि क्या कमलनाथ के जिले में कांग्रेस के प्रति युवाओं का मोहभंग हो रहा है?
धार, सतना, रीवा भी टॉप पर
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के गृह जिले धार से 55,000, सतना से 58,300, रीवा से 55,429 और भोपाल शहर से 53,000 युवाओं ने सदस्यता ली। भोपाल ग्रामीण का आंकड़ा 11,000 रहा।
प्रदेशभर में 15 लाख युवा जुड़े
युवा कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान में पूरे प्रदेश से 15 लाख युवाओं ने 50 शुल्क देकर ऑनलाइन प्रक्रिया से सदस्यता ली और चुनाव में वोट किया। हर सदस्य को छह पदों के लिए वोट करने का मौका मिला, इसमें प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव, जिला अध्यक्ष, महासचिव, विधानसभा और ब्लॉक पदाधिकारी का पद शामिल था।
सितंबर तक प्रदेश अध्यक्ष की होगी नियुक्ति
स्क्रूटनी के बाद टॉप मत पाने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। इसके बाद सितंबर में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाएगी।
जिलेवार प्रमुख आंकड़े
उज्जैन: 74,000
सतना: 58,300
रीवा: 55,429
धार: 55,000
राजगढ़: 43,837
सिवनी: 41,241
छिंदवाड़ा: 3,287 (सबसे कम)