CSK को मिल सकता है MS Dhoni जैसा नया सितारा, पूर्व दिग्गज ने बताया कौन बनेगा उत्तराधिकारी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने संजू सैमसन को सीएसके के लिए एमएस धोनी का आदर्श उत्तराधिकारी बताया है। उन्होंने कहा कि संजू एक शानदार खिलाड़ी हैं और चेन्नई में उनकी ब्रांड वैल्यू भी अच्छी है। श्रीकांत ने संजू सैमसन के कौशल की तारीफ की और कहा कि वह धोनी का बेस्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि धोनी शायद सिर्फ एक सीजन और खेलें।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने IPL को लेकर एक नई चर्चा छेड़ दी है। उन्होंने कहा है कि संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) के आदर्श उत्तराधिकारी हो सकते हैं। रिपोर्ट हैं कि सैमसन ने आगामी सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स से अलग होने का फैसला किया है।

इसके बाद ये उम्मीद की जा रही है कि संजू राजस्थान की टीम का साथ छोड़कर सीएसके से जुड़ सकते हैं। इस कड़ी में शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने सैमसन के कौशल और ब्रांज वैल्यू की तारीफ की और ये भी बताया कि क्यों वह धोनी का बेस्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

CSK को मिल सकता है MS Dhoni का बेस्ट विकल्प
दरअसल, श्रीकांत ने कहा,

“संजू एक शानदार खिलाड़ी हैं और चेन्नई में बहुत लोकप्रिय हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू भी यहां काफी अच्छी है। अगर वह अपनी टीम छोड़ने को तैयार हों, तो मैं उन्हें CSK में शामिल करने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा।”

श्रीकांत का मानना है कि संजू सैमसन (Sanju Samson), जो फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं, तमिलनाडु में पहले से ही एक लोकप्रिय चेहरा हैं और वह धोनी (MS Dhoni) की जगह लेने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

हालांकि उन्होंने यह भी माना कि CSK के पास पहले से ही ऋतुराज गायकवाड़ जैसा बेहतरीन कप्तान का विकल्प मौजूद है। उन्होंने कहा कि ऋतुराज को अगर कप्तानी दी गई है तो उसे जारी रखना चाहिए। धोनी शायद सिर्फ एक सीजन और खेलें, उसके बाद आप आसानी से बदलाव कर सकते हैं।

बता दें कि धोनी (MS Dhoni IPL 2026), जो अब 44 साल के हो चुके हैं, वह अपने आखिरी IPL सीजन की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले सीजन में उन्होंने गायकवाड़ की चोट के बाद फिर से कप्तानी संभाली थी, लेकिन CSK का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम सिर्फ चार जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर रही।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker