दिल्ली-NCR में आज झमाझम बरसेंगे बादल, केरल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली को मानसून का इंतजार है लेकिन शनिवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। वहीं मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, रविवार को मौसम विभाग की ओर से गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले 24-48 घंटे के दौरान मॉनसून पहुंच सकता है।

इन राज्यों में खूब हो रही मानसूनी बारिश
महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान के अलावा पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो रही है। खासतौर से पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी के बीच कई जगहों पर भूस्खलन का भी अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र और गुजरात समेत पश्चिमी भारत के राज्यों में मानसूनी बारिश लगातार जारी है।

केरल में भारी बारिश, मौसम विभाग ने 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया
केरल के विभिन्न भागों में भारी बारिश के कारण कई नदियों में पानी खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है, जिसके कारण निचले इलाकों और नदी के किनारों पर रहने वाले सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य के पलक्कड़ और पथानामथिट्टा जिलों में कुछ बांधों के शटर भी अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए दिन में खोले गए।

वायनाड में आज होगी भारी बारिश
बारिश जारी रहने के कारण भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के सात जिलों – पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, मलप्पुरम और वायनाड में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ऑरेंज अलर्ट का मतलब है 11 सेमी से 20 सेमी तक की भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने यह भी कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है और दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक चक्रवाती परिसंचरण है। इसके परिणामस्वरूप आने वाले दिनों में राज्य में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बेहद तेज बारिश का अनुमान
मध्य प्रदेश में रविवार को को अलीराजपुर, टीकमगढ़, नीमच, सीहोर, धार, हरदा और बड़वानी जिलों में भारी बारिश हुई और यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगले 24 घंटों में अलीराजपुर, झाबुआ, बालाघाट, मंडला और धार में बेहद तेज बारिश और 16 अन्य में तेज बारिश का अनुमान है।

बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश के आसार
पटना व आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है। पांच जिलों कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया व नवादा में गरज व चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तीन जुलाई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान गया, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्णिया, बांका, कटिहार, जमुई, नालंदा, भभुआ आदि जगहों पर बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 34 मिमी बारिश गया के डुमरिया में दर्ज की गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker