Meesho की हुई बल्ले-बल्ले, 4250 करोड़ रुपये का IPO लाने की मिली मंजूरी

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) को अपना IPO लॉन्च करने के लिए उसके शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई हैष। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल दस्तावेजों के अनुसार कंपनी आईपीओ के जरिए 4,250 करोड़ रुपये यानी करीब 500 मिलियन डॉलर रुपये जुटाना चाहती है।

यह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पिछले सप्ताह ही अमेरिका से भारत शिफ्ट हुआ है। पहले इसने खुद को अमेरिका में रजिस्टर करा रखा था लेकिन आईपीओ लाने के लिए उसे भारत में रजिस्टर होना जरूरी था। इसलिए कंपनी ने खुद को भारत में शिफ्ट किया। यह प्लेटफॉर्म सेबी के गोपनीय मार्ग के तहत अपना ड्राफ्ट आईपीओ प्रॉस्पेक्टस दाखिल करेगा।

शेयरधारकों से मिली हरी झंडी

कंपनी ने फाइलिंग में कहा, “प्रस्तावित पेशकश में 4,250 करोड़ रुपये तक के फ्रेस इक्विटी शेयर और कंपनी के कुछ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल होगी।”

मीशो के शेयरधारकों ने संस्थापक विदित आत्रे को कंपनी का अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त करने की योजना को भी मंजूरी दी।

मीशो में कई बड़े निवेशकों की हिस्सेदारी है। इसमें एलिवेशन कैपिटल, पीक XV पार्टनर्स जैसे निवेश कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं। इन सभी के पास 13 फीसदी से 15 फीसदी तक की हिस्सेदारी है। जापान के सॉफ्टबैंक के पास भी मीशों में 10 फीसदी की हिस्सेदारी है।

कम हुई थई वैल्यूएशन
मीशो की आखिरी फंडिंग राउंड 250 मिलियन से लेकर 270 मिलियन डॉलर की थी। इस फंडिंग के बाद कंपनी की वैल्यूएशन $3.9 बिलियन है। फंडिंग राउंड के बाद इसे पिछले $4.9 बिलियन के मूल्यांकन से समायोजित किया गया है।

इस आईपीओ के साथ, मीशो भारत में शेयर बाजारों में लिस्ट होने वाला पहला होरिजेंटल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनेगा। इसके अन्य कंपटीटर वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट भी अगले साल IPO ला सकती है। लेकिन आईपीओ लाने से पहले उसे अपने हेडक्वार्टर को सिंगापुर से भारत में शिफ्ट करना होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker