इंडिया में स्लो विदेशों में धूम मचा रही है जाट, मंगलवार को हुई नोटों की बारिश

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जाट’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। फिल्म ने इंडिया में 9 और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 13 से 14 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। हालांकि, अब बीतते दिनों के साथ जाट इंडिया में तो दम तोड़ रही है और 20वें दिन फिल्म की कमाई करोड़ों से लाखों में आ गिरी है, लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म का सिक्का अभी भी चल रहा है। 

वर्ल्डवाइड कमाई के जरिए सनी देओल (Sunny Deol) की जाट ने अपना बजट रिकवर कर लिया था। ये फिल्म जल्द ही दुनियाभर में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। इंडिया में धड़ाम हुई जाट वर्ल्डवाइड अभी भी एक अच्छी कमाई कर रही है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी दुनियाभर में फिल्म की अच्छी कमाई हुई और जाट ने एक और नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए।

जाट ने वर्ल्डवाइड 20 दिनों में कमाए इतने करोड़ 

गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी जाट इंडिया में अभी तक 100 करोड़ भी नहीं कमा सकी है, लेकिन वर्ल्डवाइड अब ये फिल्म 150 करोड़ की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है। इस फिल्म ने सोमवार तक दुनियाभर में 114 करोड़ की कमाई की थी और मंगलवार को इस कलेक्शन में उछाल देखने को मिला।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को जाट ने वर्ल्डवाइड टोटल 115.1 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया। यानी कि अनुमानित सनी देओल की फिल्म ने मंगलवार को 1.1 करोड़ के आसपास की कमाई सिंगल डे में की है। सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा स्टारर जाट को विदेशों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, यूके और यूएस में रिलीज किया गया था। जहां इस फिल्म ने सबसे अच्छी कमाई अमेरिका में के है, वहां पर सनी देओल की ‘जाट’ को एक अच्छी ऑडियंस मिली।

वर्ल्डवाइड 115.1 करोड़ रुपए
इंडिया नेट 86.33 करोड़ रुपए
इंडिया ग्रॉस 101.1 करोड़ रुपए
ओवरसीज 14 करोड़ रुपए
सिंगल डे वर्ल्डवाइड 1.1 करोड़ रुपए

सनी देओल की 100 करोड़ की दूसरी फिल्म 

रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में टोटल 14 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि ये सनी देओल के बॉलीवुड में दमदार वापसी के बाद दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले उनकी फिल्म गदर 2 ने अपने कलेक्शन से सबको हैरान किया था। 

फिल्म की कहानी की बात करें तो, गोपीचंद के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी एक ऐसे आर्मी ऑफिसर की है, जो गांववालों को राणातुंगा के आतंक से बचाने के लिए आता है। फिल्म का सस्पेंस अच्छा है, लेकिन

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker