कॉमेडी के साथ इस बार क्रूज पर खूनी खेल खेलेंगे ये 18 एक्टर, हाउसफुल 5 का ‘किलर’ टीजर आउट

हाउसफुल 5 अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार-रितेश देशमुख स्टारर इस फिल्म की घोषणा बीते साल हुई थी। ये फिल्म बीते साल ही दीवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन साजिद नाडियाडवाला ने प्लान चेंज कर दिया और फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी।

अब ‘हाउसफुल-5’ जून में रिलीज होगी, लेकिन इस बीच ही मेकर्स ने मई की शुरुआत होने से पहले ही फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म ने इस बार एक साथ 18 किरदार आपको हंसाने वाले हैं, जिनको एक-एक करके टीजर में इंट्रोड्यूज करवाया गया। हाउसफुल 5 में इस बार खास बात ये है कि अक्षय कुमार की फिल्म में जितनी कॉमेडी होगी, उतना ही मूवी में रहस्य भी होगा। तो देर क्या करनी, टीजर में क्या है खास, चलिए देख लेते हैं:

एक लाल परी के चक्कर में जेल जाएंगे 18 सितारे
हाउसफुल 5 का एक मिनट 16 सेकंड का ये टीजर बहुत ही धमाकेदार और गुदगुदाने वाला है, लेकिन एक किलर सभी की नाक में दम करने वाला है। ‘किलर कॉमेडी’ टीजर की शुरुआत होती है क्रूज पर पार्टी करते हुए 18 एक्टर्स के साथ, जिसमें एक-एक करके सभी को इंट्रोड्यूज करवाया जाता है। पूरे टीजर में लाल परी मंगवा दो मुझको लाल परी बैक ग्राउंड में बज रहा है और सभी एन्जॉय कर रहे हैं।

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन तो पहले भी हाउसफुल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन नाना पाटेकर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के किरदार को बड़े ही स्टाइल में छोटे से टीजर में दिखाया गया। हालांकि, इस पूरे टीजर में जो बात सबसे मजेदार है, वह ये कि इस क्रूज पर इन 18 सितारों के बीच में एक किलर मौजूद है, जो इनकी नाक में दम करने वाला है। अब वह किलर कौन होगा, ये तो फिल्म के सिनेमाघरों में आने के बाद ही पता चलेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker