Rohit Sharma बने नंबर-1, तोड़ डाला विराट कोहली का ऑलटाइम IPL रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में फॉर्म में लौट आए हैं। सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में वह पुराने रंग में दिखे और अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 6 छक्के जड़े, जो उनकी एक पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक रोहित बल्ले से निराश कर रहे थे, वह 6 पारियों में केवल 82 रन बना पाए थे, लेकिन वानखेड़े के मैदान पर उन्होंने 76 रन की पारी भी खेली और टीम को मैच जिताने के साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए।

उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने इस दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड धवस्त किया।

Rohit Sharma ने Virat Kohli को छोड़ा पीछे, बनाया ये IPL का धांसू रिकॉर्ड

दरअसल, सीएसके (Chennai Super Kings) के खिलाफ मिली 9 विकेट से जीत के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। ये उनके आईपीएल करियर में 20वीं बार रहा, जब हिटमैन ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान रोहित ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड को पछाड़ा।

रोहित आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच 19 बार जीते हैं। 

IPL में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर
एबी डिविलियर्स- 25 बार
क्रिस गेल- 22 बार
रोहित शर्मा- 20 बार
विराट कोहली- 19 बार
डेविड वॉर्नर- 18 बार
एमएस धोनी-18 बार

सीएसके के खिलाफ रोहित शर्मा ने 45 गेंद पर 76 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उन्होंने आईपीएल 2025 का पहला अर्धशतक बनाया। इससे पहले 6 पारियों में उन्होंने 0, 8, 13,17, 18 और 26 रन बनाए थे।

रोहित का साथ सूर्यकुमार यादव ने दिया, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ बल्ले से नाबाद 68 रन बनाए। सूर्या और रोहित की इस तूफानी अर्धशतकीय पारियों के दम पर मुंबई ने सीएसके को 9 विकेट से मात दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker