राणा सांगा पर छिड़ा संग्राम, सपा प्रमुख के खिलाफ सड़क पर उतरी एबीवीपी, फूंका पुतला

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा वाले विवादित बयान पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को लखनऊ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक विशाल धरना प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि बीते बुधवार 26 मार्च को करणी सेना के समर्थकों ने सपा नेता रामजीलाल सुमन के घर पर जमकर तोड़फोड़ की थी। वहीं अब इसके 2 दिन बाद राजधानी लखनऊ में राणा सांगा के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। राजधानी में इस मुद्दे को लेकर आज राज्यसभा में भी जमकर हंगामा किया गया। जिसके बाद से अब लखनऊ में भी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ तमाम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समाजवापी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका। एबीवीपी ने भाजपा मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की मांग है कि इस पर सख्त एक्शन ले और सांसद रामजीलाल सुमन राणा सांगा मुद्दे को लेकर माफी मांगें। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।





