हरिद्वार में सड़क पर छह महिलाओं ने की ऐसी हरकत, शर्म से झुकीं लोगों की नजरें

रेलवे स्टेशन के आसपास राहगीरों को अश्लील इशारे कर रही छह महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।

सीओ सिटी शिशुपाल नेगी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास से पुलिस को कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि कुछ बाहरी महिलाएं शाम के समय यात्रियों को अश्लील इशारे कर अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। जिससे धर्मनगरी की छवि धूमिल हो रही हैं।

शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छह महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर महिलाओं ने अपने नाम शिवानी निवासी धीरवाली ज्वालापुर, शबनम निवासी ग्राम मलेर कोटला, जिला संगरूर, पंजाब हाल निवासी जगजीतपुर, मीनू निवासी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ हाल निवासी ऋषिकुल, सपना निवासी स्टेट बैंक चौराहा, सुभाषनगर, मथुरा उत्तर प्रदेश हाल निवासी ऋषिकेश, आरती निवासी राउरकेला, ओडिशा हाल निवासी ऋषिकेश, मुन्नी देवी निवासी नागलसोती भागूवाला, बिजनौर हाल निवासी हरिद्वार बताए।

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में एसएसआइ वीरेंद्र रमोला, उपनिरीक्षक सुनील पंत, उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल, महिला उपनिरीक्षक सोनल रावत, महिला हेड कांस्टेबल शारदा, कांस्टेबल आनंद तोमर, महिला कांस्टेबल भारती रावत, होमगार्ड प्रीति व बानो शामिल रहे।

युवक का शव बरामद, मालिकों पर हत्या का आरोप

पथरी: ऐथल गांव में खेती किसानी की मजदूरी करने वाले युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के स्वजनों ने मालिकों पर मारपीट कर हत्या आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, गांव ऐथल में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिलने पर ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी। पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त नीटू झींवरहेड़ी थाना लक्सर के रूप में कराई। पता चला कि नीटू करीब 10 साल से गांव में ही एक किसान परिवार के यहां काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए स्वजनों को सूचना दी।

मृतक के भाई अंकित कुमार ने तहरीर देकर मालिकों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लव कुमार, रवि कुमार, गुरदीप सिंह निवासीगण ऐथल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों के सपुर्द किया गया है।

पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्मट रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker