मुजफ्फरपुर में तापमान ने 15 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, गर्मी से लोगों की हालत खराब

तापमान की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को सुबह से धूप निकली। दिन में सड़क पर सन्नाटा रहा। अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया तथा न्यूनतमत तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस पर जाकर ठहरा। वरीय मौसम विज्ञानी डा.ए सत्तार ने कहा कि गुरुवार का अधिकतम तापमान 15 साल का रिेकार्ड तोड़ा।

आगे भी बढ़ने वाली हैं मुश्किलें

मौसम पूर्वानुमान में बताया कि अगले तीन दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ तथा मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। इस अवधि में अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है जिसके चलते अगले 31 मार्च तक तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तथा न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है।

खेतों की जुताई का सही समय

पूर्वानुमानित अवधि में औसतन से 12 किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी। किसानों को सुझाव दिया कि रबी फसल की कटाई के बाद खाली खेतों की गहरी जुताई कर खेत को खुला छोड दें। इससे सूर्य की तेज धूप मिट्टी में छिपे कीड़ों के अण्डे, प्युपा एवं घास के बीजों को नष्ट कर दें।

गरमा मूंग तथा उरद की बुआई का उपयुक्त समय चल रहा है। प्राथमिकता देकर बुआई करें। खेत की जुताई में 20 किलो ग्राम नेत्रजन, 45 किलोग्राम स्फूर. 20 किलोग्राम पोटाश तथा 20 किलोग्राम गंधक प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker