मोहनलाल की ‘L2: Empuraan’ ने रिलीज से पहले मचाया धमाल, जाने दर्शकों का रिएक्शन…

पिछले कुछ सालों में साउथ फिल्मों का दबदबा पूरी दुनियाभर में देखने को मिला। ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर सिनेमाघरों तक में साउथ फिल्मों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। यही वजह है कि बाहुबली से लेकर केजीएफ और आरआरआर, कल्कि 2898 एडी और कांतारा और पुष्पा 2 (Pushpa 2) जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाकर रख दिया।
मलयालम हो या कन्नड़, तमिल हो या तेलुगु, साउथ फिल्मों का डब वर्जन भी लोग बड़े चाव से देखते हैं। पुष्पा 2 के बाद अब हाल ही में एक और ऐसी साउथ फिल्म आई है, जिसने रिलीज से पहले न सिर्फ बज बनाया, बल्कि एडवांस बुकिंग में धमाल भी मचा दिया। ये फिल्म है मोहनलाल की ‘L2: Empuraan’, जिसने रिलीज से पहले ही सिकंदर को मात दे दी है।
ईद से चंद दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्म के खाते में पहले तो 60 करोड़ आ गए, लेकिन क्या ये मूवी बाद में भी बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर कब्जा कर पाएगी। फिल्म के बज की तरह क्या इसकी कहानी भी दमदार है, इसका जवाब पहले दिन का शो देखकर आए दर्शकों ने दे दिया है। कैसी लगी उन्हें फिल्म और क्या आप भी कर सकते हैं फिल्म के लिए पॉकेट ढीली, नीचे पढ़ें एक्स रिव्यू:
क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई L2: एमपुरान?
पृथ्वीराज सुकुमार ने एल 2: एमपुरान ने साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ सिर्फ अभिनय ही नहीं किया है, बल्कि एक्शन ड्रामा फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है।
फिल्म की कहानी मुरली गोपी ने लिखी है। इस फिल्म को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “शुरुआती कहानी काफी हल्की है, लेकिन इंटरवल बेहद शानदार है, सेकंड हाफ और क्लाइमेक्स एकदम फर्स्ट क्लास है”।

दूसरे यूजर ने लिखा, “पहला हाफ गुड एंड इंगेजिंग है, मोहनलाल छा गए। स्टोरी अच्छी है, अभी तक पूरी स्टारकास्ट ने बेहतरीन काम किया है। पृथ्वीराज सुकुमार का डायरेक्शन भी काफी अच्छा है”।

उबाऊ डायलॉग के साथ घिसी-पिटी कहानी- यूजर्स
एमपुरान को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा, “पहला हाफ पूरी तरह से निराश करने वाला है। सपाट नरेशन, बोरिंग डायलॉग और स्क्रीनप्ले। मोहनलाल की एंट्री एक घंटे बाद होती है और नीरस एक्सप्रेशन के साथ कोई डायलॉग नहीं। एक्शन बहुत ज्यादा है और बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही खराब, सेकंड हाफ से कोई उम्मीद नहीं है”।

एक और अन्य यूजर ने लिखा, “विजुअल्स काफी अच्छे हैं और क्वालिटी भी बेहतरीन है, लेकिन लूसिफर वाला मैजिक नहीं है। हालांकि, ये इतनी पावरफुल है कि कई फिल्मों के रिकॉर्ड टूट जाएंगे”।

हालांकि, मिक्स रिव्यू के बावजूद भी फैंस को इस बात की पूरी उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 से 400 करोड़ का बिजनेस करेगी।