कुणाल कामरा विवाद में चर्चित नाम कौन है राहुल कनाल, जानिए पूरा मामला…

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मुंबई स्थित हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई थी। यह तोड़फोड़ शिवसेना की युवा इकाई के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने की थी। बाद में पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें सबसे चर्चित नाम था राहुल कनाल का था। राहुल ने कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत भी दी थी।

यह केवल ट्रेलर है

23 अप्रैल की रात को राहुल कनाल की अगुवाई में शिवसैनिकों ने हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। यह वही जगह है, जहां कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो शूट किया था। राहुल कनाल ने कुणाल कामरा को चेतावनी दी है कि जब भी कामरा मुंबई में आएंगे। उन्हें शिवसेना शैली में सबक सिखाया जाएगा। तोड़फोड़ पर उन्होंने कहा कि यह केवल ट्रेलर है। अगर किसी ने हमारे नेता का अपमान किया तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे।

राहुल कनाल के बारे में जानिए

राहुल कनाल के लिंक्डइन अकाउंट के मुताबिक उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से पढ़ाई की। 2005 में वाणिज्य से स्नातक किया। कनाल सामाजिक कार्यकर्ता और परोपकारी होने का दावा करते हैं।

2023 में छोड़ा उद्धव गुट का साथ

एक दशक से अधिक समय तक शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना में सक्रिय रहे। वे सोशल मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं। उन्हें आदित्य ठाकरे का करीबी माना जाता था। मगर 2023 में राहुल कनाल ने उद्धव गुट की शिवसेना का दामन छोड़ दिया और एकनाथ शिंदे की पार्टी का हिस्सा बन गए।

भाईजान रेस्टोरेंट के मालिक भी

राहुल कनाल युवा सेना के महासचिव हैं। वे आई लव मुंबई फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं। अभिनेता सलमान खान के नाम पर मुंबई में चल रहे भाईजान रेस्टोरेंट के मालिक हैं।

कनाल महाराष्ट्र के पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष और ग्रेटर मुंबई नगर निगम में शिक्षा समिति के सदस्य हैं। इससे पहले साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी भी रह चुके हैं।

माफी मांगने से कुणाल कामरा का इनकार

कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कामरा ने फिल्म दिल तो पागल के गाने का पैरोडी वर्जन तैयार किया था। अपने गीत में कामरा ने शिंदे को ‘गद्दार’ कहा। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। हालांकि कुणाल कामरा ने पूरे मामले में माफी मांगने से मना कर दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker