लालू-राबड़ी के खिलाफ हाईटेक पोस्टर वॉर, क्यूआर कोड शेयर कर जंगलराज की दे रहे जानकारी

बिहार में पोस्टर के जरिए राजनीतिक दल लगातार एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। अब पटना में यह पोस्टर वॉर हाइटेक भी हो गया है। पटना में एक ऐसे पोस्टर के जरिए लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला गया है जिसमें QR कोड दिया गया है। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर लालू-राबड़ी शासनकाल के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इस पोस्टर को किसने लगाया है इसके बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। साथ ही इसमें लालू यादव के शासनकाल को दर्शाया गया है। इसके अलावा लालू-राबड़ी शासनकाल में क्या कुछ हुआ इसके बारे में एक स्कैनर के जरिए जानकारी दी गई है। इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है।
इस तस्वीर पर लिखा गया है, ‘जंगलराज का अत्याचार, भूलेगा नहीं बिहार।’ इसके साथ ही इसमें एक क्यूआर कोड दिया गया है, जिसके बगल में लिखा गया है, ‘जंगलराज के अत्याचार जानने के लिए स्कैन करें।’ इस स्कैनर को स्कैन करने पर Bhulega nahi Bihar पेज खुलता है। इस पेज पर लालू-राबड़ी शासनकाल के बारे में जानकारी दी गई है।