हरिद्वार में गंगा स्‍नान के लिए आया युवक नदी में डूबा, परिजनों ने 19 दिन बाद पुलिस को दी सूचना, जाने वजह…

दोस्‍तों के साथ हरिद्वार गंगा स्‍नान करने आया युवक नदी में डूबकर लापता हो गया। घटना सात मार्च को हुई। लेकिन युवक के परिजनों ने 26 मार्च को पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

दोस्‍तों संग हरिद्वार आया था रोहतास

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार निवासी होडल जिला पलवल हरियाणा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई रोहतास बीते सात मार्च को अपने कुछ दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था।

परिजनों ने पहले खुद की तलाश

बताया कि शाम के वक्त उसका भाई अपने दोस्तों को गंगा घाट पर स्नान के लिए कह कर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। दोस्तों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद परिजन व दोस्‍त खुद से रोहतास की खोजबीन करते रहे। लेकिन कुछ पता न चल पाने के कारण बुधवार 26 मार्च को उन्‍होंने पुलिस को मामले की सूचना दी और गुमशुदगी दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज की युवक की गुमशुदगी

शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उसकी तलाश की जा रही है।

आन्नेकी हेतमपुर में बरसाती नदी पर नए पुल का होगा निर्माण

रोशनाबाद: दो वर्षों से बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए आन्नेकी हेतमपुर गांव के बीच बहने वाली बरसाती नदी पर नए पुल के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है। सरकार ने इसके लिए 38.93 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। दो वर्ष पूर्व वर्षा काल में पुल का पिलर बैठ जाने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।

ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक आदेश चौहान ने वैकल्पिक व्यवस्था कराते हुए वैली ब्रिज का निर्माण कराया था। विधायक की ओर से इस नदी पर नए पुल के निर्माण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखे गए। जिस पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार की ओर से इस वित्तीय वर्ष में हेतमपुर आन्नेकी में नए पुल के निर्माण को मंजूरी देते हुए बजट जारी कर दिया है।

विधायक आदेश चौहान ने बताया कि पुल के बन जाने से रोशनाबाद से बिहारीगढ़ जाने के लिए अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण से ना केवल गांवों के बीच संपर्क सुगम होगा बल्कि व्यापार और रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस वित्तीय वर्ष में सड़कों और पुलों के निर्माण सहित 12 विकास कार्यों को मंजूरी दी है। जिनके लिए 453.96 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गयी है। शीघ्र ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया और सरकार का आभार व्यक्त किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker