राबड़ी आवास के बाहर फिर लगा सीएम नीतीश के खिलाफ पोस्टर

बिहार चुनाव होने में भले ही अभी कई महीने बाकी हो। लेकिन सियासी दलों के बीच जुबानी जंग के साथ पोस्टर वॉर भी छिड़ गई है। पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर एक बार फिर नीतीश कुमार के विरोध में पोस्टर लगा है। जिसमें लिखा है कि तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके…एनआरसी पर हम तुम्हारे साथ नहीं, और वक्फ पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं। वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे।

इससे पहले भी राबड़ी आवास के बाहर पोस्टर लगाया गया था। जिसमें नीतीश पर तंज कसते हुए ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ लिखा गया था। दोनों पोस्टर जहानाबाद के मखदुमपुर से जिला पार्षद रहीं आरजेडी की लीडर संजू कोहली ने लगाए हैं। वहीं आरजेडी की ओर लालू यादव के समर्थन में पोस्टर लगे थे, जिसमें लिखा था कि ‘ ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा।

आपको बता दें रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएम आवास पर इफ्तार पार्टी हुई थी। जिसमें रोजेदार और एनडीए सरकार के मंत्री और विधायक पहुंच थे। लेकिन कई मुस्लिम संगठनों ने नीतीश की इफ्तार पार्टी का विरोध किया था। जिस पर राज्यसभा सांसद और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा था कि इबादत के नाम पर राजनीति ठीक नहीं है। सीएम लंबे समय से इफ्तार पार्टियों का आयोजन करते आ रहे हैं। कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं और इसका विरोध करने वालों को याद रखना चाहिए कि उन्होंने अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए बहुत काम किया है।

वहीं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, कि इसका विरोध करने वाले राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस से जुड़े लोग हैं। वे अपनी राजनीति कर रहे हैं, इफ्तार पार्टी एक इबादत है, इसमें राजनीति नहीं हो सकती। लेकिन वो सिर्फ राजनीति करना चाहते थे, मुसलमानों के हित से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker