सेंसेक्स ने लगाई 730 अंक की छलांग, जाने शेयर बाजार में तेजी की कारण…

भारतीय शेयर बाजार में लगातार 7 वें दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिली है। सेंसेक्स 78500 के करीब पहुंच गया है, अभी 730 अंक की उछाल के साथ बढ़ा है। 

निफ्टी 250 अंक पहुंच गया। बीते हफ्ते जबरदस्त बढ़त लेने के बाद आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex खुलने के साथ ही 400 अंक से ज्यादा उछला।

निफ्टी इंडेक्स करीब 80 अंकों की तेजी के साथ 23800 के पास पहुंच गया है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई हरे निशान में कारोबार कर रहा। वहीं, अमेरिकी वायदा बाजार सपाट ट्रेड कर रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, SBI, टेक महिंद्रा जैसे स्टॉक्स 4.5 प्रतिशत तक पहुंच गए हैं।

क्या कहता है BSE का सेंसेक्स?

शेयर मार्केट (Stock Market) के ओपन होने के साथ ही बीएसई का सेंसेक्स अभी 78,669.43 के स्तर पर है। वहीं कल ये अपने पिछले बंद 76,905.51 की तुलना में जोरदार तेजी लेते हुए 77,456.27 के स्तर पर खुला और देखते ही देखते 77,498.29 तक पहुंच गया था। Sensex की ये रफ्तार कारोबार बढ़ने के साथ और बढ़ती गई। अभी तक 1000 अंक की उछाल के साथ 77,907.42 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

मार्केट में क्यों आ रहा उछाल?

आरबीआई के रेट कट की उम्मीद: अमेरिकी फेड की बैठक के बाद अब आरबीआई से भी रेट कट की चर्चा जोरे पर हैं।

विदेशी और घरेलू निवेशक शेयर बाजार में जमकर पैसा लगा रहे हैं।

ग्लोबल कंपनी ने भारत की GDP और महंगाई को लेकर पॉजिटिव ऑउटलुक दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker