कुणाल कामरा को मंत्री की चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर…

कॉमेडियन कुणाल कामरा के जोक पर शिवसेना नेता खासे नाराज नजर आ रहे हैं। अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने कहा है कि ‘हम अपनी स्टाइल से काम करेंगे।’ इधर, कॉमेडियन ने साफ कर दिया है कि वह माफी नहीं मांगने वाले हैं। रविवार को शो के आयोजन के बाद भड़के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल में तोड़फोड़ कर दी थी।

पाटिल ने कहा, ‘वो माफी नहीं मांगेंगे तो हम अपनी स्टाइल से उनको बताएंगे। माफी न मांगना वो उनकी बात है, लेकिन इसका मतलब यह थोड़ी है कि शिवसेना उनको छोड़ेगी। …आप दाढ़ी बोलेंगे, चश्मा बोलेंगे, रिक्शावाला बोलेंगे ये अपमान हम सहन नहीं करेंगे। वो माफी नहीं मांगता है, तो बाहर तो आएगा न, कहां छिपेगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘सरकार का क्या रुख होगा, यह माननीय मुख्यमंत्री जी ने बता दिया है। शिवसेना अपना खुद का रुख बताएगी।’

इससे पहले शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल ने गिरफ्तारी से पहले कहा था, “यह कानून हाथ में लेने का मामला नहीं है। यह विशुद्ध रूप से आत्म-सम्मान की बात है। जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है, जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, तो आप उस मानसिकता वाले किसी व्यक्ति को निशाना बनाएंगे।’’

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अभी तक तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना शैली में अच्छा सबक मिलेगा।”

क्या बोले एकनाथ शिंदे

इस मामले पर डिप्टी सीएम शिंदे का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा, ‘बोलने की आजादी हैं यहां। हम व्यंग भी समझते हैं, लेकिन एक सीमा भी होनी चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘यह ऐसा लग रहा है कि किसी के खिलाफ बोलने के लिए सुपारी ली गई है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘दूसरे व्यक्ति को एक स्तर बनाए रखना चाहिए, नहीं तो एक्शन का रिएक्शन होता है।’ डिप्टी सीएम ने कहा, ‘यह वही व्यक्ति है, जिसने भारत के सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की है। यह बोलने की स्वतंत्रता नहीं है। यह किसी और के लिए काम कर रहे हैं।’

कामरा को नोटिस जारी

मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कामरा को नोटिस जारी किया है। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण के सिलसिले में यहां खार पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘हमने कामरा को प्रारंभिक नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ मामले की जांच शुरू हो गई है।’’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker