MP में बारिश-ओले के बाद बढ़ी गर्मी, रतलाम में 39 डिग्री पहुंचा तापमान

मध्य प्रदेश में गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य का पारा चढ़ने लगा है। बारिश-ओले और तेज हवाओं का दौर थमने की वजह से पारा बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि हिमालय के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। लेकिन, यह मजबूत नहीं है। इसके चलते इसका असर कम देखने को मिल रहा है। इस तरह 10-12 दिनों की ओलावृष्टि और बारिश के बाद राज्य का तापमान बढ़ रहा है। जानिए कहां कितना तापमान दर्ज किया गया।
कहां-कितना तापमान दर्ज किया गया
राज्य के कई इलाकों पारा तेजी से चढ़ रहा है। दिन का तापमान हर इलाके में बढ़ रहा है। अधिक तापमान वाले इलाकों की बात करें तो रतलाम में 39 डिग्री, नर्मदापुरम में 38.8, धार में 37.4, खरगोन में 37, गुना में 36.5, नरसिंहपुर में 36.4 और मंडला में 36 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। वहीं अगर बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 35.1, इंदौर में 35.4, ग्वालियर में 35.4, उज्जैन में 36 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
हीटवेव, तीखी धूप और बारिश
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस तरह तापमान बढ़ते रहने से मार्च के बाद से हीटवेव चल सकती है। इसका असर अप्रैल और मई में अधिक देखने को मिल सकता है। आज 24 मार्च के लिए अनुमान लगाया गया है कि आज तीखी धूप खिली रहेगी। इससे गर्मी का असर बढ़ेगा। साथ ही बारिश का कोई अलर्ट नहीं दिखाई पड़ रहा है। इसके अगले दिन तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।