MP में पुलिस की गाड़ी में लहराए अवैध हथिया, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में रील बनाने का ट्रेंड जोरों पर है। रोज यहां अवैध हथियारों के साथ रील बनाने के वीडियो सामने आ रहे हैं। दूसरी तरफ कानून को चुनौती देते हुए कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसने पुलिस को ही हैरान कर दिया है। इसमे एक युवक अवैध हथियार लेकर महुआ थाना पुलिस की थाना मोबाइल पर रील बनाकर अपना रुतबा दिखा रहा है।

बताया जा रहा है कि महुआ थाना इलाके के खुर्द गांव में दंगल का आयोजन हुआ था। इसमें शिवम तोमर अवैध हथियार लेकर महुआ थाना पुलिस की थाना मोबाइल पर रील बनाकर अपना रुतबा दिखाने के लिए रील बना रहा है। वीडियो में ये युवक थाना प्रभारी की गाड़ी के सामने और उसमें बैठकर अवैध कट्टे लहराते हुए वीडियो बना रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब इस आरोपी की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया है कि रास्ता न होने से आयोजन स्थल से गाड़ी को दूर रखा गया था। जब पुलिस आयोजन की सुरक्षा में लगी थी उसी दौरान खुर्द गांव निवासी शिवम तोमर अवैध कट्टे के साथ पहुंचा और थाना प्रभारी की गाड़ी में बैठकर रील बनाई। इसके बाद वह गाड़ी के सामने अवैध कट्टा लहराता दिखाई दे रहा है। युवक ने रील बनाकर अपने इंटाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दी जो वायरल हो गई।

यह ऐसा अकेला मामला नहीं है। इससे पहले जिले के सबलगढ़ न्यायालय के बाहर पुलिस कस्टडी में ही अरोपी ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। अब बदमाश भी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बात दें कि इस आरोपी को पेश करने के लिए पुलिस कोर्ट में पहुंची, इस दौरान उसके कुछ साथी भी वहां मौजूद थे। यहां पुलिस की गिरफ्त में बदमाश से अपना वीडियो बनवाया और उसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker