समय रैना का विवादित शो की शूटिंग करने वाला हैबिटेट स्टूडियो होगा बंद

पहले समय रैना के इंडियाज गॉट लैटेंज और अब कुणाल कामरा विवाद के बाद मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो ने बंद करने का फैसला किया है। यह स्टूडियो स्टैंड-अप कॉमेडी की सबसे पसंदीदा जगह है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने यहां तोड़फोड़ की थी। हालांकि स्टूडियो के बयान से स्पष्ट है कि यह कदम अस्थायी रूप से उठाया गया है।

कामरा विवाद से स्टूडियो ने बनाई दूरी

स्टूडियो ने अपने एक बयान में कहा कि कुणाल कामरा के नए वीडियो को बनाने में वह शामिल नहीं था। उनकी टिप्पणियों का समर्थन भी नहीं करता है। हैबिटेट ने कुणाल कामरा के वीडियो पर माफी भी मांगी। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर स्टूडियो ने लिखा कि हम हाल ही में अपने साथ हुई बर्बर घटना से स्तब्ध, चिंतित और बेहद टूट चुके हैं।

हर बार हमें दोषी ठहराया जाता है

स्टूडियो ने आगे कहा कि कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक विकल्पों के स्वयं जिम्मेदार हैं। हम कभी भी किसी कलाकार की प्रस्तुत सामग्री में शामिल नहीं रहे हैं। मगर हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में पुनर्विचार करने पर मजबूर किया कि कैसे हमें हर बार दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है। ऐसा लगता है कि जैसे हम कलाकार के प्रतिनिधि हैं।

पैरोडी गाने पर मचा बवाल

कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता है। वह अक्सर राजनीति पर तीखे व्यंग्य कसते हैं। ताजा विवाद एकनाथ शिंदे पर की गई उनकी टिप्पणी से उपजा। साल 1997 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ आई थी। इस फिल्म का गाना ‘भोली सी सूरत’ भी लोगों की जुबां पर बस गया था। कुणाल कामरा ने इसी गाने का एक पैरोडी वर्जन तैयार किया। इसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ जैसा तंज कसा। कामरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी साझा किया।

निरुपम बोले- कल धुलाई करेंगे

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्स पर लिखा कि हम कल 11 बजे कुणाल कामरा की धुलाई करेंगे। उधर, शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। विधायक ने कामरा से दो दिन के भीतर माफी भी मांगने को कहा है। कहा कि अगर ऐसा नहीं किया तो कुणाल कामरा को मुंबई में आजाद घूमने नहीं दिया जाएगा। मुरजी पटेल ने मामले को विधानसभा में उठाने की बात भी कही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker